टनकपुर – उत्तराखंड के टनकपुर में एक निर्माणाधीन मकान की छत देर रात ढहने से दो मजदूर दब गए जिसमे घायल दो लोगों का SDRF ने सफल रैस्क्यू किया साथ ही दोनों मजदूरों के तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया ।
चंपावत जिले के टनकपुर स्थित पीलीभीत मार्ग में एक मकान का निर्माण हो रहा था मकान में शेट्रिंग और लिंटर दोनों डाली गई थी । लिंटर के बोझ को शेटरिंग झेल नहीं सकी और गिर गई जिसमें बीती देर रात दो मजदूर दब गए । लोगों ने इसकी सूचना टनकपुर थाने को दी।
थाने की सूचना पर एस.डी.आर.एफ.की टीम तत्काल रैस्क्यू के लिए अपने उपकरणों संग पहुंच गई। निर्माणाधीन घर के बेसमेंट में फंसे दोनों लोगों को रैस्क्यू टीम ने क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला । दोनों लोग शेट्रिंग के साथ सीमेंट के कांक्रीट में दब गए थे, जिन्हें स्ट्रेचर में बांधकर बाहर निकाला गया। देर रात हुई इस घटना के बाद मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया।