देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तराखंड में भी वोटिंग का दौर जारी है उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट के कई मिनिस्टर राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर चुके हैं । साथ ही भाजपा के अधिकांश विधायक भी विधानसभा पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं ।
दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों का भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने का सिलसिला जारी है। विधानसभा के द्वितीय भवन कमरा नंबर 321 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि माना जा रहा है कि 1:00 बजे तक उत्तराखंड में सभी विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर देंगे, उत्तराखंड में कुल 70 विधायक हैं जिनमें 47 भाजपा के 19 कांग्रेस के दो बसपा और दो निर्दलीय विधायक हैं। इनमें से बसपा और निर्दलीय विधायकों का समर्थन भाजपा के पक्ष में हैं। मतदान के बाद सभी विधायकों ने जीत के लिए दावा किया।