उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा
Super Moon : आज देर रात धरती के सबसे करीब होगा चंद्रमा, आज देखें 14 फीसद बड़ा चांद
नई दिल्ली : अगर आप चांद का दीदार करीब से करना चाहते हैं । तो आज रात आपको चांद सामान्य दिनों की तुलना में करीब 14 फीसद बड़ा नजर आएगा। दरअसल आज रात चन्द्रमा इस वर्ष हमारे सबसे करीब लगभग 28 हजार किमी दूरी पर होगा। जिससे चन्द्रमा की चमक अन्य दिनों की तुलना में करीब 30 फीसद ज्याादा होगी । साथ ही सामान्य दिनों की तुलना में आज चंद्रमा का आकार भी करीब 14 फीसद बड़ा नजर आएगा ।
बता दें कि इस खगोलीय घटना में चांद को सुपरमून (SuperMoon) कहा जाता है। बात भारत की करें तो आज भारत में चन्द्रमा का शाम 5.43 बजे उदय होगा । वहीं देर रात समय 12:08 को चांद भारत में धरती के सबसे करीब नगर आएगा ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य तौर पर धरती और चंद्रमा के बीच औसत दूरी करीब 3.86 लाख किमी होती है । वहीं सार्वाधिक दूरी होने पर चांद लगभग 4.05 लाख किमी दूर पहुंच जाता है। लेकिन आज कि रात चांद धरती से मात्र 3.57264 लाख किमी दूर होगा । जिससे सामान्य दिनों की तुलना में आज चांद का आकार हमें काफी यानी 14% बड़ा नजर आएगा।