देहरादून – उत्तराखंड में मानसून सीजन की शुरुआत होने के बाद राजधानी देहरादून में तमाम सड़कें और अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे जलभराव के कारण लोगो की दिक्कतें किसी से छुपी नहीं है जगह जगह चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य के लिए लोगो के लिए मुसीबत बने हुए हैं तो वही पिछले साढे 4 साल में स्मार्ट सिटी के सात सीईओ का बदलना बदस्तूर जारी है। सरकार ने स्मार्ट सिटी के सीईओ के पद में फेरबदल किया है आईएएस आर राजेश कुमार से सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज हटा कर आईएएस सोनिका को दिया गया है करीब साढे 4 साल में स्मार्ट सिटी में सरकार ने सातवें सीईओ की तैनाती की है जबकि दून स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर नजर दौड़ाये तो यहां 50 फ़ीसदी काम अभी तक पूरा भी नहीं हो पाया है साथ ही साथ कई ऐसे प्रोजेक्ट्स है जो भी मझधार में है इससे पहले आईएएस दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, आशीष श्रीवास्तव, रणवीर चौहान,डॉ आर राजेश कुमार सीईओ पद संभाल चुके हैं अब सातवें CEO के तौर पर आईएएस सोनिका यह पद संभालने जा रही है।
मानसून सीजन में एक तरफ जहां लोगों के सामने जलभराव और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे मुसीबत बनते जा रहे हैं तो वही स्मार्ट सिटी का आधा काम भी नहीं हो पाया है पिछले साढे 4 साल में आखिरकार कौन सा ऐसा कारण रहा कि स्मार्ट सिटी के सीईओ के रूप में कोई अधिकारी काम करना नहीं चाहता है आखिर क्यों इतनी जल्दी सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी के सीईओ पद के एक के बाद एक तबादले किए जा रहे है।