देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं सीएम धामी ने देहरादून में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होटल और निजी स्थानों पर करने पर रोक लगा दी है इसके अलावा सरकारी कार्यक्रम देहरादून में सीएम आवास स्थित मुख्य सेवा सदन में कराने के लिए निर्देश दिए हैं साथ ही साथ यह कार्य प्रणाली जिला स्तर पर भी लागू करने के लिए कहा गया है हाल ही में विभागीय कार्यक्रमों को होटल या निजी समारोह स्थलों में करने का चलन तेजी से बढ़ रहा था सरकारी आयोजनों पर बढ़ता अनावश्यक खर्च को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोक लगा दी है साथ ही साथ मुख्य सचिव को इस पूरे व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए हैं।
कर्ज में दबे उत्तराखंड के लिए यह है व्यवस्था बेहतर होगी साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में यह बड़ा कदम है और राजधानी देहरादून में होटल या अन्य निजी संस्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है इसके अलावा यह कार्यप्रणाली अन्य जनपदों में भी लागू की जाएगी। अक्सर देखने को मिल रहा था की सरकारी कार्यक्रम निजी होटल एवं अन्य स्थानों पर किए जा रहे थे जिसके चलते छोटे कार्यक्रम पर भी कई लाख रुपए खर्च हो रहे थे इन तमाम फिजूलखर्ची से बचने के लिए अब सभी सरकारी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में किए जाएंगे