उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन की ओर से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबी छुट्टियों पर आगामी 30 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है।
दरअसल उत्तराखंड शासन की ओर से यह फैसला मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हो रही बरसात को देखते हुए लिया गया है। जिससे की किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी से न जूझना पड़े और आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके ।
मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने यह साफ किया है 30 सितंबर तक केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश दिया जाएगा । लेकिन अवकाश देते समय उच्चाधिकारी को प्रतिस्थानी की व्यवस्था करनी होगी।