उत्तराखंड : 29 अगस्त को होगा खेल छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा लाभ
देहरादून- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने आज खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने पूर्व में खेल विभाग में किये गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। साथ ही ऐसे खेल मैदान जिनमे जमीन सम्बंधी मामलों में तकनीकी पेच फस रहा हो उन्हें भी जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए ।
वहीं इस दौरान खिलाड़ियों को मिलने वाली खेल छात्रवृत्ति का जीओ जारी होने पर भी कैबिनेट मंत्री देखा आर्य ने खुशी जाहिर की और कहा कि इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का मौका मिलेगा।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों ( प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं ) को प्रतिमाह 1500 रुपये की खेल छात्रवर्ती दी जाएगी। इस पहल से प्रदेश के खिलाड़ियों का एक और जहाँ खेल कौशल विकसित होगा । तो वहीं उन्हें भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने में विभाग को मदद मिलेगी।
मंत्री रेखा आर्या ने 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन खेल छात्रवर्ती योजना का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से किया जाएगा । ऐसे में उनकी ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य योजना तैयार की जाए ।