Uttarakhand
देहरादून -आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं । दरअसल रामविलास की पत्नी कुसुम विलास ने देहरादून एडीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी । जिसे एडीजे कोर्ट ने खारिज कर दिया है ।
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विजिलेंस के द्वारा पूछे गए सवालों का रामविलास यादव कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे । सभी सवालों में उन्होंने अपनी पत्नी का हवाला देते हुए पत्नी को सभी जानकारी पता है कहा था।
जिसके बाद रामविलास यादव की पत्नी ने एडीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी । लेकिन कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया है ।
गौरतलब है कि वर्तमान में विजिलेंस की टीम द्वारा रामविलास यादव की अलग-अलग संपत्तियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। वहीं जल्द ही विजिलेंस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम विलास पर भी शिकंजा कस सकती है।