ऋषिकेश : राफ्टिंग के रोमांच के लिए अब करना होगा इंतजार, यह ही वजह
उत्तराखण्ड
ऋषिकेश: अगर आप अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ धर्म नगरी ऋषिकेश में गंगा की पवित्र लहरों में राफ्टिंग का लुफ्त उठाने की सोच रहे हैं । तो अब आपको कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा । दरअसल उत्तराखंड राज्य में मॉनसून अपनी दस्तक दे चुका है । जिसे देखते हुए 30 जून से धर्मनगरी ऋषिकेश में राफ्टिंग सत्र समाप्त कर दिया गया है ।
अब अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ धर्मनगरी ऋषिकेश में राफ्टिंग का लुफ्त उठाने के लिए आपको 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा । दरअसल गंगा में मॉनसून काल में जुलाई और अगस्त माह में राफ्टिंग की गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं । ऐसे में अब सितंबर माह में गंगा का जलस्तर कम होने पर ही पर्यटन ऋषिकेश में राफ्टिंग के रोमांच का आनंद ले सकेंगे।
गौरतलब है कि 30 जून को समाप्त हुए राफ्टिंग सत्र की बात करें तो इस सत्र की शुरुआत सितंबर 2021 में हो गई थी । ऐसे में राफ्टिंग सत्र के इन 9 महीनों में देश-विदेश के लगभग 4.52 लाख पर्यटक गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुफ्त उठा चुके हैं । जबकि 2021-22 में कोरोना काल के चलते ऋषिकेश में राफ्टिंग सत्र पूरी तरह बंद रहा ।