देहरादून– विधानसभा बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है जिसके चलते एक तरफ जहां राज्य सरकार विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने और उपलब्धियां गिनाने के लिए तैयार है वहीं विपक्ष राज्य की कानून व्यवस्था, चारधाम यात्रा की बदहाल व्यवस्था, कुंभ में हुए RTPCR फर्जीवाड़े और सड़क हादसे जैसे मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में है आज विधानसभा बजट सत्र के कार्यवाही से ठीक पहले कांग्रेस के तमाम विधायकों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र ना कराए जाने पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।
आज शाम 4:00 बजे विधानसभा में 2022-23 वित्तीय वर्ष का करीब 63 हजार करोड़ का बजट पेश कर दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि सभी बुद्धिजीवी वर्ग की राय के आधार पर और आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए यह बजट पेश किया जाएगा जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि सरकार के इस बजट में आम जनमानस की भावनाओं से मजाक किया गया है सरकार का यह बजट मायूसी वाला बजट होगा।