उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथ कार्नरसामाजिक

उत्तराखंड : आज से पर्यटकों के लिए खुल गई ‘Valley Of Flowers’, इस तरह तय कर सकते हैं सफर

UTTARAKHAND
देव भूमि उत्तराखंड के दुरस्त पहाड़ी जनपद चमोली में स्थित खूबसूरत फूलों की घाटी ( Valley of Flowers ) को आज से पर्यटको के लिए खोल दिया गया है।  ऐसे में अगर आप भी इस खूबसूरत और अद्भुत फूलों की घाटी का दीदार करना चाहते हैं तो आगामी 31 अक्टूबर तक यहां पहुंच सकते हैं ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद पर स्थित फूलों की घाटी समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई पर है । वही इस विश्व धरोहर को हर साल 01 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खोला जाता है । आज पहले दिन 75 पर्यटकों को फूलों की घाटी के लिए रवाना किया गया। घाटी में इस समय 12 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं ।
बता दें कि 87.5 वर्ग किमी में फैली इस फूलों की घाटी में प्राकृतिक रूप से 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। यही कारण है कि साल 1982 में इस घाटी को राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने के बाद यूनेस्‍को ने 2005 में इसे विश्व प्राकृतिक धरोहर का दर्जा दिया।
यही नहीं यहां आकर पर्यटक न सिर्फ रंग बिरंगे फूलों का दीदार कर सकते हैं । बल्कि यहां आकर आप कई दुर्लभ प्रजाति के पशु-पक्षी, जड़ी-बूटी और खूबसूरत बस से ढकी चोटियों का दीदार भी कर सकते हैं।
कैसे पहुँचे फूलों की घाटी (Valley Of Flowers)?
अगर आप खूबसूरत फूलों की घाटी का दीदार करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचना होगा । आप अपने शहर से आसानी से हवाई जहाज, बस या टैक्सी के माध्यम से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं ।
-ऋषिकेश पहुंचने पर यहां से आपको गोविंदघाट के लिए बस या टैक्सी लेनी होगी । जो आपको आसानी से मिल जाएगी । दरअसल फूलों की घाटी की यात्रा बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गोविंदघाट से शुरू होती है।
– इसके बाद यहां से पर्यटकों को घाटी के बेस कैंप घांघरिया तक 14 किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। यहीं से फूलों की घाटी में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को परमिट लेना पड़ता है । लेकिन गौर करने की सबसे बड़ी बात यह है कि घांघरिया में सिर्फ दोपहर तक ही पर्यटकों को प्रवेश करने की इजाजत है। ऐसे नहीं परमिट मिल जाने के बाद अगले दिन सवेरे आप फूलों की घाटी के दीदार के लिए निकल सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button