उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक
उत्तराखंड : स्टार्टअप नीति में संशोधन करने की तैयारी में सरकार, स्टार्टअप आइडिया के लिए बढ़ाई जाएगी प्रोत्साहन राशि
उत्तराखंड
देहरादून- पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की धामी सरकार जल्दी ही स्टार्टअप नीति में संशोधन करने जा रही है इसके तहत सरकार वित्तीय प्रोत्साहन लाभ में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।
राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव एस. एस संधु की अध्यक्षता में उत्तराखंड स्टार्टअप काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें मुख्य सचिव ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नीति में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही हर साल आयोजित होने वाले आइडिया चैलेंज में टॉप-20 बिजनेस आइडिया का चयन करने को भी कहा।
वही उत्तराखंड स्टार्टअप काउंसिल की बैठक में मुख्य सचिव एसएस संधु ने सर्वश्रेष्ठ नवाचार बिजनेस आइडिया देने वाले को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को 50 हजार से बढ़ा कर 02 लाख रुपए किए जाने के भी निर्देश दिए । इसके अलावा इन्क्यूबेटर्स को दिए जाने वाले ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस एक्सपेंसेज को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने व कैपिटल ग्रांट को 1 से 2 करोड़ करने के भी निर्देश दिए हैं ।
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने तीन नए इन्क्यूवेटर्स सेंटरों को मान्यता दी है । इसमें रुड़की इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इन इंडिया और आईआईटी रुड़की का नाम शामिल है । ऐसे में अब इन्हें मिलाकर उत्तराखंड राज्य में इन्क्यूवेटर्स सेंटरों की संख्या 11 हो जाएगी ।