देहरादून की डोईवाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है यह अपराधी लोगों की मोटरसाइकिल पर हाथ साफ किया करते थे जिसके बाद वादी की शिकायतों के आधार पर डोईवाला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 मोटरसाईकिल बरामद कर शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपराधियों की धरपकड़ में गठित की गई टीमों के द्वारा अभियुक्त असद को चोरी की गई एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया तथा निशानदेही पर जनपद में चोरी की गई कई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है इसके साथ ही असद के अन्य पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पूछताछ में मुख्य अभियुक्त असद द्वारा बताया गया है कि वह पहले आढ़ती का काम करता था आढ़ती के काम में नुकसान होने लगा तो उस पर कर्जा काफी ज्यादा हो गया था आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक दिन वह किसी जानने वाले को देखने हिमालयन अस्पताल पहुंचा जहां पर किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर उसने हाथ साफ कर दिया उसके बाद असद द्वारा के कई इलाकों में इस घटना को अंजाम दिया गया लिहाजा पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी समेत छ: शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ और मामले के त्वरित खुलासे पर एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी की ओर से पुलिस टीम की ईनाम दिए जाने की भी घोषणा की गई है।
नाम व पता अभियुक्त
1- असद आजमी पुत्र महमूद अबरार निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर हरिद्वार
2 वसीम पुत्र नूर आलम निवासी चंद्रपुर भगवानपुर थाना मंगलौर हरिद्वार
3 अमजद पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला खुमरान पठान चौक लंढौरा थाना मंगलौर हरिद्वार
4- शौकीन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार*
5- साबिर पुत्र अकबर निवासी मोहल्ला मलकपुर थाना मंगलौर हरिद्वार*
6- मिसम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला हल्का थाना मंगलौर हरिद्वार*
पुलिस टीम
1- ASP चंद्रशेखर घोड़के (IPS)/ प्रभारी कोतवाली डोईवाला
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह
3- उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी, प्रभारी चौकी जौली ग्रांट
4- उप निरीक्षक विनोद कुमार
5- का0 जसवीर सिंह
6- का0 देवेंद्र नेगी
7- का0 रविंद्र टम्टा
8- का0 विनोद कुमार
9- का0 अमित कुमार
10- का0 प्रवीण सिंधु
11- का0 नीरज
12- कांस्टेबल हंसराज
13- कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान
एसओजी टीम
1- कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी
2- कॉन्स्टेबल देवेंद्र
3- कॉन्स्टेबल लोकेंद्र