देहरादून– उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर अब धामी सरकार भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने जा रही है यूपी की तर्ज पर एंटी भू- माफिया टास्क फोर्स का गठन करने के बाद में भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनको भू-माफिया घोषित करने की तैयारियां की जा रही हैं. उत्तराखंड गृह विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश की तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस से ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कहा गया है इसके साथ साथ टास्क फोर्स का गठन होने के बाद भू- माफियाओं नाम घोषित होने के साथ-साथ उनकी अवैध संपत्ति को भी जब्त और नष्ट किया जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश में चल रहा अवैध संपत्तियों के खिलाफ महाअभियान को देखते हुए धामी सरकार भी उत्तराखंड में भूमाफिया पर बड़ी कार्रवाई कर शिकंजा कसने की तैयारी के मूड में है इसके लिए उत्तराखंड में भूमि पर कब्जे धोखाधड़ी आदि के मुकदमे दर्ज होते रहे हैं लेकिन आरोपियों की संपत्ति को ना जब्त किया जाता है और ना ही नष्ट लेकिन अब यूपी के तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए इसकी जरूरत उत्तराखंड में भी महसूस की जा रही है. मुख्यमंत्री की ओर से निर्देशित किया गया है कि कोई ठोस कार्य योजना तैयार करके भूमि कब्जाने वालों के ऊपर शिकंजा कसा जाए जिसकी तैयारी उत्तराखंड गृह विभाग की और से की जा रही है। साथ ही साथ यूपी सरकार की ओर से जिस तरह से भू माफियाओ के ऊपर बड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है वहीं अब उत्तराखंड सरकार भी भू माफियाओं पर नकेल कसने जा रही है।