उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरसामाजिक

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए सभी स्लॉट फुल, इस तारीख से होगी नई बोकिंग

Uttarakhand

अगर आप चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो अभी आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा । दरअसल 03 मई से शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रतिदिन यात्रियों की संख्या तय करने के बाद भी फिलहाल सभी स्लॉट हुए फुल हो चुके हैं ।

ऐसे में यदि आप चारधाम- यमुनोत्री ,गंगोत्री बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो चारों धामों के दर्शन के लिए आपको अलग-अलग तारीखों का इंतजार करना पड़ेगा । स्थिति कुछ यह है कि फिलहाल चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार के दोनों केंद्रों पर यात्रियों का पंजीकरण बंद कर दिया गया है ।

चारों धामों के लिए स्लॉट बुकिंग की यह है वर्तमान स्थिति – 

– बद्रीनाथ धाम के लिए 25 मई तक स्लॉट फुल

– केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 09 जून तक स्लॉट बुक  ।

इस तरह अगर आप बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने की सोच रहे हैं तो अब 25 मई के बाद ही आप अपने लिए शॉर्ट बुक कर सकेंगे । वहीं केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 09 जून के बाद प्लॉट बुक कर सकते हैं ।

चार धाम यात्रा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 

अगर आप  चार धाम यात्रा पर आने की सोच नहीं है तो आपके लिए यह बात जानना बेहद जरूरी है कि चार धम यात्रा पर आने से पहले आपको अनिवार्य रूप से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा । दरअसल साल 2013 में केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा के बाद उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है ।

यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की ऑफिशियल वेबसाइट www.gmvnonline.com पर जा कर आप आसानी से कर सकते हैं  ।

– GMVN की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश करते ही जैसे ही आप नीचे की तरफ scroll करेंगे तो आपको चार धाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन लिखा नजर आएगा इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको दो विकल्प नजर आएंगे

पहला विकल्प- चार धाम टूर पैकेज ।

दूसरा विकल्प – चार धाम रजिस्ट्रेशन ।

ऐसे में चार धाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप चार धाम रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा । जिसमें आपसे आपका नाम , आपकी राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछी जाएगी इस तरह इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरते ही आप समिट कर देंगे और आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए तो यह है विकल्प-

यदि आप किसी कारण से चार धाम यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं हैं तो आप  यात्रा शुरू करने से पहले देहरादून, हरिद्वार रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी में बनाए गए चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन सेंटर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए प्रदेश सरकार ने इस तरह के 24 रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button