उत्तराखंड : पुलिस आरक्षी समेत इन पदों के लिए इस दिन होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, नोटिविकेशन जारी
देहरादून- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से पुलिस आरक्षी पीएसी, आईआरबी के आरक्षी तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों के लिए आगामी 15 मई से शारीरिक नाप जोक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है । जिसे लेकर आज आयोग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है वहीं आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर सभी अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए गए हैं ।
गौरतलब है कि आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह साफ किया गया है कि चारधाम यात्रा में पुलिस की व्यस्तता को मद्देनजर रखते हुए जनपद उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली के अभ्यार्थियों के लिए शारीरिक नाथ चौक और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन आगामी 15 जून 2022 से किया जाएगा । जबकि शेष अन्य सभी जनपदों जैसे देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा , बागेश्वर, नैनीताल पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, और टिहरी के अभ्यार्थियों के लिए शारीरिक नाप जोक और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 15 मई 2022 से किया जाएगा ।
UKSSSC NOTIFICATION – Read Here