देहरादून– उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू की नाराजगी के बाद उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता दशरथ कुमार चौधरी और यमनोत्री में तैनात सिपाही अंकित चौधरी समेत 2 को आज सस्पेंड कर दिया गया है।
केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद चल रही विद्युत कटौती के चलते तमाम दिक्कतें केदारघाटी में देखने को मिल रही है जिसके चलते आज मुख्य सचिव एसएस संधू ने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता दशरथ कुमार चौधरी की लापरवाही को देखते हुए सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मुख्य सचिव एसएस संधू ने प्रदेश भर में चल रही बिजली कटौती को लेकर UPCL के एमडी को जमकर फटकार भी लगाई।
दूसरी कार्यवाही का चाबुक उत्तराखंड पुलिस के सिपाही अंकित चौधरी पर चला जिसमे यमनोत्री में तैनात सिपाही का यात्रियों के साथ बदसलूकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसके बाद जांच के दौरान कांस्टेबल अंकित चौधरी को सस्पेंड कर दिया है।
…………………………………………………
मुख्य सचिव की नजर टेढ़ी हुई तो हुई कार्यवाही।।
कल रात यमुनोत्री जा रहे यात्रियों से पुलिस द्वारा बदसलूकी का मामला।।
पुलिस की बदसलूकी का वीडियो हो रहा था वायरल।।
पुलिस महकमे की हो रही थी किरकिरी।।
मुख्य सचिव ने मामले का लिया संज्ञान तो हरकत में आया पुलिस विभाग।।
जांच के दौरान कांस्टेबल अंकित चौधरी को किया गया सस्पेंड।।
आज सुबह आई एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने एसपी उत्तरकाशी को भी दिए थे कार्रवाई के आदेश।।
मुख्य सचिव की नाराजगी की एक और पर गाज।।
केदारनाथ में अंधेरा नही हुआ मुख्य सचिव को बर्दास्त।
केदारनाथ में बिजली कटौती पर मुख्य सचिव के आदेश पर कार्यवाही।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियंता दशरथ कुमार चौधरी सस्पेंड।
केदारनाथ में अधिशासी अभियंता हैं दशरथ कुमार चौधरी।
काम में लापरवाही करने की वजह से सस्पेंड।
केदारनाथ धाम में बिजली कटने से ऊर्जा विभाग के अधिकारी थे नाराज।।
मुख्यसचिव ने एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को भी लगाई फटकार,,
एमडी यूपीसीएल को मुख्य सचिव के आदेश।।
जब तक बिजली आपूर्ति ना हो तब तक केदारनाथ में करें कैंप।।।
बिजली कटौती होने से भी काफी नाराज हैं मुख्य सचिव।।