देहरादून- चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के चलते अब इंतजार चारों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे है उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन होगा जिसके लिए जद्दोजहद और पार्टी के शीर्ष नेताओं का महामंथन का दौर जारी है वहीं गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक दिल्ली में जारी है इतना ही नहीं उत्तराखंड में कौन मुख्यमंत्री होगा लगभग हो ही गया है लेकिन कल होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच में कई नाम ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल है जिसमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रितु खंडूरी, अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लेकिन इंतजार अभी करना होगा कि आखिरकार कल होने वाली विधान मंडल दल की बैठक में किस चेहरे के नाम पर मुहर लगती है कल दोनों पर्यवेक्षक उत्तराखंड पहुंचकर विधान मंडल दल की बैठक से ठीक पहले पार्टी और संगठन के तमाम नेताओं के साथ रायशुमारी करेंगे और उसके बाद राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू होगी और उसी बैठक में उत्तराखंड का मुस्तकबिल कौन होगा तय हो जाएगा।