उत्तरकाशी- जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव निवासी मगन लाल (35) शनिवार शाम गुलादर का शिकार हो गए। पैंथर गांव के स्थानीय लोगो ने बताया कि मगन लाल ब्रमखाल में मजदूरी करता था जो रोज शाम को अपने घर पैंथर के पास बदली गांव आता था। लेकिन कल शाम उसको देर हो गई और घर वालों ने सोचा कि देर हो गई तो श्याद वहीँ रुक गए । आज सुबह जब गांव के लोग ब्रमखाल गए तो रास्ते मे मगन का मृत शरीर देख डर गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिवार को दी गई। यमनोत्री हाइवे से गांव आने वाले रास्ते में मगन का शव मिला है जिसमे मृतक के गले मे गुलदार के दांतों के निशान हैं।
इस घटना से क्षेत्र में गुलदार के डर का माहौल बन गया है आए दिन महिलाएं,स्कूली बच्चे इस रास्ते आते जाते हैं। ग्रामीणों ने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है। पैंथर गांव के स्थानीय निवासी जिलाधिकारी से मांग कर रहे हैं कि गुलदार को आदमखोर घोषित करें क्योंकि इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है और आए दिन महिलाएं बच्चे रास्तों से गुजरते हैं जिसके चलते अब स्थानीय लोग इस बात पर अडिग हैं कि जल्द से जल्द इस गुलदार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी आदमखोर घोषित करें।