चम्पावत- चम्पावत विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर किया बड़ा ऐलान, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हार चुके सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए वो अपनी सीट छोड़ने तैयार है।
उन्होंने कहा कि हम आहत हैं जिस युवा ने 6 माह में प्रदेश को एक नया डायरेक्शन देने की कोशिश की वह आज चुनाव हार गए हैं मैं अच्छाई को मिटने नहीं दूंगा मैं सीएम धामी से आग्रह करता हूं कि आपको सीएम बनना चाहिए और प्रदेश की बागडोर संभालनी चाहिए मैंने संगठन में भी बात की है मेरी चाहत है कि एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी के हाथों में प्रदेश की बागडोर आनी चाहिए।
मतगणना होने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चुनाव हार चुके हैं लेकिन कई ऐसे विधायक हैं जो पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं इसी क्रम में चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं लिहाजा अभी पार्टी संगठन की ओर से किस तरीके के निर्णय रहने वाले हैं उसका इंतजार तो जरूर है लेकिन पार्टी को जीता कर सेनापति खुद हार चुका है।