विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड के इन प्रत्याशियों को मिली जीत और इन्हें मिली हार, देखें सूची
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज तक पंच पूरी तरह से खत्म हो चुका है । प्रदेश की जनता ने एक बार फिर सत्ता की चाबी बीजेपी को सौंप दी है ।वउत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाते हुए बीजेपी एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ अगर बात विपक्षी दल कांग्रेस की करें तो विपक्षी दल कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने से चूक गई है । उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से महज 18 सीटों पर ही कांग्रेस अपना कब्जा जमा पाई है।
वही आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना खाता तक भी नहीं खोल पाई । जबकि प्रदेश में बीएसपी के दो और अन्य 02 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- 2022 में किसे मिली जीत और किसे मिली हार । यहां देखे सूची-