देहरादून- उत्तराखंड में शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया आज सुबह 8:00 बजे मतगणना प्रक्रिया हुई प्रारंभ ।
आज होगा 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
सुबह 08 बजे से शुरू हुई मतगणना
09 बजे से रुझान आने होंगे शुरू
दोपहर 11 बजे के बाद तस्वीर होने लगेगी साफ
02 बजे तक सभी ईवीएम से गिनती हो सकती है पूरी_ सूत्र
प्रदेश में कुल विधानसभा सीट – 70
मैदान में प्रत्याशी – 632
ईवीएम में दर्ज वोट – 52,96,645
प्राप्त पोस्टल बैलेट – 1,07,314
मतगणना स्थल – 13
मतगणना में लगे कार्मिक – 7681