देहरादून- उत्तराखंड में कि राजनीति में आज का दिन काफी अहम है इसलिए भी है कि कल उत्तराखंड में मतगणना होनी है और 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होने वाला है इसलिए कल सुबह का सभी लोगो को बेसब्री से इंतजार है और अगर दूसरी बात करें तो 1 साल पहले यानी 9 मार्च को आज ही के दिन सत्ता की कुर्सी पर काबिज तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज के दिन अपनी सीएम पद की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज के दिन अपने सीएम पद से राजभवन जाकर तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया था।
उत्तराखंड की सियासत में आज की तारीख़ काफी महत्वपूर्ण है। प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार के ज़ीरो टॉलरेंस वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ठीक एक साल पहले नौ मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दस मार्च को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन केंद्रीय आलाकमान ने तीरथ रावत को सीएम पद की जिम्मेदारी तो जरूर दी थी लेकिन आलाकमान ने तीरथ रावत की भी सीएम पद हटाकर चलता किया पिछले 5 साल में भाजपा ने अपने 3 मुख्यमंत्री बदले फ़िलहाल वर्तमान में तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी सीएम पद की जिम्मेदारी सभाल रहे है।