देहरादून – उत्तराखंड में 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले भाजपा ने 70 की 70 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना को लेकर टिप्स दिए, क्या कुछ टिप्स प्रत्याशियों को दिए गए हैं और क्या कुछ सरकार बनाने को लेकर दावा भाजपा कर रही है। इस रिपोर्ट में पढ़िए
उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना होनी है जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक की जिसमें विधानसभाओं के प्रभारी पार्टी के प्रत्याशी,प्रदेश पदाधिकारी और सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में प्रत्याशियों को 10 मार्च को मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए नए नियमों के बारे में टिप्स दिए गए हैं,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि मतगणना को लेकर अब प्रत्याशी मतगणना से पहले अपने एजेंट को वर्कशॉप के जरिए भी टिप्स देंगे।
बीजेपी की इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद हैं जिनकी मौजूदगी को लेकर सियासी गलियारों में भी सवाल उठते रहे कि आखिर कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के इस बैठक में क्यों पहुंचे लेकिन मीडिया से बातचीत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने साफ किया कि बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के लिए भेजा कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और मतगणना के दिन जो नए नियम निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए हैं उनके बारे में जानकारी देने वह पहुंचे थे।