देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वाराणसी पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की साथ ही उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के बाद दोनों ही नेताओं के बीच में बातचीत हुई इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की इसके साथ साथ उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के बाद में भाजपा संगठन के तमाम नेताओं की उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनाव को लेकर ड्यूटी लगाई गई है इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी भी आज वाराणसी पहुंचे पहले उन्होंने उत्तराखंड में हुए मतदान के सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की उसके बाद भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
आपको बताएं उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होना है जिसके चलते आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाराणसी पहुंचकर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं इससे पहले संगठन के कई नेताओं जिसमे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारियों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए लगाई गई थी