हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार के रोशनाबाद राजकीय किशोर गृह से 03 बाल अपराधी भाग निकलने में कामयाब हो गए है। राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि सभी बाल अपराधी खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तीन बाल अपराधियों ने बाथरूम जाने बात की और तीनों ही बाथरूम करने चले गए। काफी देर तक भी वापस न आने पर राजकीय किशोर गृह कर्मियों को चिंता हुई और उन्होंने जाकर देखा तो पता चला कि तीनों भाग निकलने में कामयाब हो गए। यह जानकारी जब राजकीय किशोर गृह के अधिकारियों को लगी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने पहले अपने स्तर से तीनों बाल अधिकारियों को तलाश करने का प्रयास किया । लेकिन जब उनका कुछ पता नहीं चल पाया ।तो मामले की सूचना सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल को दी गई ।
जानकारी के लिए बता दें कि तीनों बाल अपराधियों को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया था और उन्हें राजकीय किशोर गृह में रखा गया था। इनमें से एक बाल अपराधी दो बार पहले भी किशोर गृह के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। ऐसे में अब मामले की सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई है। थाना पुलिस बाल अपराधियों की तलाश में जुटी है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाल अपराधियों की तलाश के लिए कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है । शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।