सपने में आई अपनी माँ से हरदा ने किया वादा , गांव की महिलाओं के लिए करेंगे यह काम
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है । ऐसे में प्रदेश के सभी नेता अब मतदान परिणामों का इंतजार कर रहे है ।लेकिन इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरदा ने अपना एक वीडियो जारी किया है । जिसमें वह कह रहे हैं की उनके सपने में उनकी मां आई थी । जिनसे उन्होंने प्रदेश के दरस पहाड़ी इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ा वादा किया है ।
हरदा बोले – आज एक बहुत कठिन चुनाव अभियान के बाद सुबह जब नींद खुली तो मुझे अपनी माँ बहुत याद आई। जब मैं मुख्यमंत्री था, उस समय मैंने अपनी माँ को स्मरण कर, जब भी उसके दर्शन करता था, मुझे लगता था वो मुझसे कह रही है कि गरीबों के लिए कुछ करो। अब मैं नहीं जानता आगे नियति ने मेरे लिए क्या रास्ता निर्धारित किया है ! मगर माँ, पहाड़ों में जंगलों से घास व लकड़ी लेकर आने वाली आज भी मेरी बहुत सारी बहनें हैं, मैं तुझे घसियारी सम्मान पेंशन समर्पित करता हूँ । यदि सत्ता में आए और मेरे हाथ में बागडोर रही तो माँ में घस्यारी सम्मान पेंशन योजना प्रारंभ करूंगा, चाहे 500 रुपए से ही प्रारंभ करूं…