उत्तराखंडबड़ी खबर

बारिश की चेतावनी पर डीजीपी उत्तराखंड ने दिये SDRF टीमो का अलर्ट रहने के निर्देश।

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की।

देहरादून– उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ऐसे मार्ग हैं जो अवरुद्ध हो चुके हैं लगातार हो रही बारिश के कारण एसडीआरएफ को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं बारिश बर्फबारी की चेतावनी पर डीजीपी उत्तराखंड ने SDRF और स्थानीय पुलिस टीमो का अलर्ट रहने के निर्देश दिए है मौसम विभाग द्वारा 03 व 04 फरवरी को राज्य के कुमाऊँ परिक्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा /बर्फबारी की संभावना जताई है।

नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंहनगर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकना तथा गढ़वाल परिक्षेत्र के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी में भारी वर्षा, गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकना व 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है।

SDRF ने अलग अलग स्थानों के लिए 22 अलग अलग टीमो का गठन किया है।

जिसमे नदी किनारे बसे गांवों/कस्बों को पी0ए0 सिस्टम द्वारा अवगत कराया जाए ताकि किसी भी जान-माल का खतरा उत्पन्न न हो।

किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूर्णतः अलर्ट रहे व रेस्क्यू उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखें।

राज्य में SDRF की 22 टीमो की तैनाती-

देहरादून – सहस्त्रधारा, चकराता।

टिहरी- ढालवाला (ऋषिकेश), कोटि कॉलोनी, ब्यासी(कौड़ियाला)

उत्तरकाशी – उजेली, भटवाड़ी, बड़कोट।

पौड़ी गढ़वाल – श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली।

चमोली- गौचर, जोशीमठ।

रुद्रप्रयाग- रतूड़ा, सोनप्रयाग।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़, अस्कोट।

बागेश्वर- कपकोट।

नैनीताल- नैनी झील, खैरना।

अल्मोड़ा- सरियापानी।

ऊधमसिंहनगर– रुद्रपुर।

SDRF कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button