देहरादून
राज्य सरकार की नाराजगी खत्म होने के बाद आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली रवाना हो गए हैं। जहां वह केंद्रीय आलाकमान के कई नेताओं के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं । इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के तहत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे ।
गौरतलब है कि अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की थी । जिसके बाद आज हरक सिंह रावत केंद्रीय आलाकमान के नेताओं के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर बातचीत करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं । सूत्रों के अनुसार हरक केंद्रीय आलाकमान के समक्ष विधानसभा सीट लैंसडाउन के लिए अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की पेशकश कर सकते है । इस लिहाज से हरक सिंह रावत का यह दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके साथ-साथ हरक सिंह रावत अपनी विधानसभा कोटद्वार से चुनाव न लड़कर दूसरी किसी विधानसभा का भी ऑप्शन केंद्रीय नेताओं के सामने रख सकते हैं।