BREAKING DEHRADUN
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ,
शासकीय प्रवकता सुबोध उनियाल ने दी कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी ,
आज कैबिनेट के समक्ष रखे गए कुल 30 प्रस्ताव ,
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी । कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड खेल नीति 2021 को मिली मिली मंजूरी,
राज्य परिवहन निगम की बसों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा,
भोजन माताओं को अब प्रतिमाह 2000 के बजाय 3000 रुपए मिलेगा वेतन,
पीआरडी जवानों का वेतन बढ़ाया गया । अब मिलेगा 2100 रुपये वेतन
राशन डीलरों को भी मिली बड़ी सौगात । प्रति कुंतल 50 दिया जाएगा मुनाफा।
मेडिकल छात्रों को दी जाने वाली राहत इसी वर्ष से होगी लागू,
बद्रीनाथ मास्टर प्लान में ध्वस्त होने
वाले मकानों को सहमति से अलग-अलग मानको के आधार पर दिया जाएगा मुवावजा, आवास की मांग करने वालो को दिया जाएगा आवास।
एसटी- एससी और बीपीएल परिवारों के लिए 3.12 एकड़ तक कि भूमि का विनयमिकरन माफ किया गया
पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के होम स्टे को लेकर भी लिया गया निर्णय,
उत्तराखंड राज्य के न्यायालयों में अब मोबाइल कोड के जरिये भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो सकेगी पेशी ,
मेगा टैक्सटाइल पार्क पॉलिसी में विस्तार,
लॉक डाउन में बंद रही शराब की दुकानों के राजस्व की वापसी को मंजूरी,
एयरपोर्ट पर भी अब डिपार्टमेंटल वाइन स्टोर को मंजूरी । खुल सकेंगी विदेशी शराब की दुकान ,
सोसायटी रजिस्ट्रेशन नीति में संसोधन ।