उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

उत्तराखंड के लोकपर्व ‘ इगास बग्वाल ‘ पर रहेगा राजकीय अवकाश, सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून- सरकार ने लोक पर्व इगास पर किया अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी । गुरुवार शाम उन्‍होंने ट्वीट किया ‘ उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ ‘ ।

जानकारी के लिए बता दें कि दीपावली के ठीक ग्यारह दिन बाद गढ़वाल में एक और दीपावली मनाई जाती है । जिसे इगास बग्वाल कहा जाता है. इस पकवान बनाए जाते हैं, गोवंश को पींडा (पौस्टिक आहार) दिया जाता है, और विशेष रूप से भैलो खेला जाता है ।

यह है पौराणिक मान्यता- 
गौरतलब है कि लोक मान्यता के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की सूचना 11 दिन बाद मिली थी ।  इसलिए यहां ग्यारह दिन बाद दीपावली की तर्ज पर इगास बग्वाल मनाई जाती है।
भैलो खेला का रिवाज –
इगास बग्वाल के दिन भैलो खेलने का रिवाज है । यह विशेष रूप से चीड़ की लीसायुक्त लकड़ी से बनाया जाता है । वहीं जहां चीड़ के जंगल न हों वहां लोग देवदार, भीमल या हींसर की लकड़ी आदि से भी भैलो बनाते हैं । इन लकड़ियों के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक साथ रस्सी या जंगली बेलों से बांधा जाता है और इन्हें जला कर घुमाया जाता हैं । इसे ही भैला खेलना कहते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button