Uttarakhand : उपनल कर्मियों ने आज से शुरू किया आमरण अनशन, सरकार पर लगाया वादा खिलाफ़ी का आरोप

Uttarakhand
देहरादून – बीते 14 दिनों से हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है ।
समान काम के लिए समान वेतन और नियमित करने की मांग के लिए आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों आज परेड ग्राउंड में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। वहीं, क्रमिक अनशन को समाप्त कर आमरण अनशन शुरू कर दिया।
आमरण अनशन पर बैठे संगठन के हरिद्वार जिलाध्यक्ष योगेंद्र बडोनी ने कहा कि सरकार कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है। झूठा आश्वासन देकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बताया कि रविवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12 साल की सेवा पर कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन, नो वर्क नो पे का आदेश रद्द करने सहित कुछ अन्य मांगों पर सहमति बनी थी। बैठक में आश्वासन मिला था कि सोमवार तक इस पर शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में कर्मचारी सुबह से शासनादेश का इंतजार करते रहे । लेकिन सरकार ने बैठक में बनी सहमति के बावजूद उनकी सुध नहीं ली गई। जिससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों पर जल्द अमल न हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा । कर्मचारी किसी भी स्थिति में पीछे नही हटने वाले ।



