Uttarakhand : पिछले 03 सालों में बने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की होगी जांच, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

Uttarakhand
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं । जहां से आज उन्होंने वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इन दौरान जहां मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों की प्रगति, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण और प्रशासनिक सुधारों की समीक्षा की।

सभी ही सीएम धामी ने बैठक में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में बने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश भी दिए । सीएम धामी ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । गौरतलब है कि बीती रोज ही हल्द्वानी के बनभूलपुरा में फर्जी स्थाई निवास बनाने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
इसके अलावा करीब चार घंटे चली इस वर्चुअल बैठक में सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा की तैयारियों को तेज करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने सभी पर्यटक स्थलों पर सड़क, पेयजल, पार्किंग समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए ।



