Uttarakhand : नेवी के जहाज से लापता सीनियर डेक कैडेट करनदीप राणा , 18 दिन बाद भी नही मिला कोई सुराग

Uttarakhand
देहरादून – सिंगापुर से चीन की ओर जा रहे नेवी के जहाज से लापता दून के करनदीप सिंह राणा का 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। करनदीप की बहन सिमरन के मुताबिक उनका भाई 18 अगस्त को सिंगापुर से शिप पर चढ़ा था। इसके बाद ईराक से होते हुए शिप चीन की ओर निकला । लेकिन 20 सितंबर से करनदीप शिप से ही रहस्यमय तरह से लापता हो गया।
गौरतलब है कि करनदीप का परिवार नम आंखों से हर दिन करनदीप की सुरक्षित घर वापसी का इंतजार कर रहा है। लेकिन अब तक हुई जांच में फिलहाल करनदीप की गुमशुदगी को लेकर कोई जानकारी नही मिल पाई है ।
मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट करनदीप राणा जिस शिप पर सवार थे वो अब जा कर चीन पहुंचा है । ऐसे में अब जांच ओर तेज होने की उम्मीद है । जिसमें परिवार के दो सदस्यों को भी शामिल किया जा रहा है। जिनका बुधवार को ही पासपोर्ट बनाया गया ।
जानकारी के लिए बता दें कि डीजी शिपिंग की ओर से 20 सितंबर की रात 9:30 बजे परिवार को इस बात की सूचना दी गई थी कि करनदीप श्रीलंका और सिंगापुर के बीच शिप से कहीं लापता हो गया है । हालांकि इसके बाद चार दिन तक पानी और जहाज में करनदीप की तलाश की गई । लेकिन अब तक भी उसका कोई सुराग नही मिल पाया है ।