उत्तराखंडक्राइमचारधाम यात्रादेश-विदेशधर्मपर्यटनपुलिसबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

उत्तराखंड में अलकनंदा नदी में समाई बस,बस हादसे से मची अफरा-तफरी

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड में भयानक बस हादसा हुआ है बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई बस हादसे से हड़कंप मच गया है. टेंपो ट्रैवलर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई है. इस बस में 18 तीर्थ यात्री बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो ट्रैवलर हादसे के दौरान 5 लोग छिटककर पहाड़ी पर अटक गए. बाकी लोगों की खोजबीन जारी है. राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची ITBP, एसडीआरएफ, जल पुलिस, स्थानीय पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक सात लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अन्य लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मौके पर आला अधिकारियों को रवाना किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त संसाधन और उपकरण मंगवाए गए हैं। नदी का बहाव तेज होने के कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

घटनास्थल के समीप रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था और घुमावदार मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और आपदा राहत दल को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश में गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button