उत्तराखंडक्राइमपुलिसबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

राजधानी देहरादून में बड़ा कार हादसा, सीमेंट से लदे ट्रोले के पीछे कार की टक्कर, 4 की मौत,1 घायल

देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सुबह एक बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में आशारोड़ी के पास हुआ, जहां तेज़ रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्रोले में पीछे से जा घुसी।

कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। आशारोड़ी के पास सामने चल रहे ट्रोले से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए। साथ ही कार में रहे लोगों की पुलिस ने कार के पार्ट्स को काटकर बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोनेशन/दून अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है। मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा, अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button