Uttarakhand – पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा ,अधिसूचना जारी

Uttarakhand
देहरादून – राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बता दें कि प्रदेश भर में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे । जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा।
कुल मिलाकर इस बार 74,499 ग्राम प्रधान, 55,600 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य, और 358 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
गौरतलब है कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, 23 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी विस्तृत अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद 25 जून से 28 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया 29 जून से 1 जुलाई तक पूरी की जाएगी, जबकि 2 जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी।
चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए चिन्ह (सिंबल) आवंटन 3 जुलाई को किया जाएगा और 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए सिंबल 8 जुलाई को आवंटित होंगे और 15 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। दोनों चरणों की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का कार्यक्रम –
प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में लागू हुई आचार संहिता
दो चरणों में होंगे पंचायतों के चुनाव।
प्रथम चरण
25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू।
29 जून से 01 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच।
02 जुलाई को नाम वापसी।
03 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन।
10 जुलाई को मतदान।
19 जुलाई को मतगणना।द्वितीय चरण
25-28 जून तक नामांकन प्रक्रिया।
29 जून से 01 जुलाई तक
नामांकन पत्रों की जांच।
02 जुलाई को नाम वापसी।
08 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन।
15 जुलाई को मतदान।
19 जुलाई को मतगणना।
दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगी ।