BIG BREAKING : इस दिन से उत्तराखंड में UNIFORM CIVIL CODE (UCC) हो जाएगा लागू , सीएम धामी ने किया तिथि का ऐलान

BIG BREAKING
देहरादून – उत्तराखंड राज्य में आखिर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) आखिर कब लागू होगा इस सवाल का जवाब आखिरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे दिया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर आज तिथि का ऐलान कर दिया है । जिसके तहत 27 जनवरी की दोपहर 12:30 बजे यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रदेश भर में लागू कर दिया जाएगा । इसके साथ ही यूसीसी पोर्टल को भी लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवा सदन में 27 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बीती 20 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली को मंजूरी मिल गई थी। उस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की तिथि के लिए कैबिनेट में सीएम धामी को अधिकृत किया था। ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने के लिए 27 जनवरी की तारीख का ऐलान कर दिया है ।