शीतलहर का प्रकोप : जनपद देहरादून के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 04 जनवरी तक बंद रहेंगे, आदेश जारी
Uttarakhand
देहरादून -प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तहर से बदल चुका है । वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जनपद देहरादून के लिए 29 दिसंबर को Yellow Alert जारी किया गया है । ऐसे में इस दौरान जनपद के मैदानी इलाकों में जहां बारिश का पूर्वानुमान है । तो वहीं 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले जनपद के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है ।
ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून की ओर से कक्षा 12वी तक के प्रदेश के सभी सरकारी गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 4 जनवरी 2025 तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है ।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की ओर से जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि देहरादून जनपद के कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है । आदेश में जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों मे आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ।