उत्तराखंडक्राइमपुलिसबड़ी खबरस्वास्थ्य

सुबह- सुबह पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशो के पैर में लगी गोली

देहरादून – राजधानी देहरादून के प्रेमनगर के मीठी बेरी टी स्टेट क्षेत्र अंतर्गत एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतर के दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तथा टेंपो चालक अभियुक्त असलम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया,घायल बदमाशो को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते और घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही साथ पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

 

 

घटना का विवरण

बदमाश दिनांक 21/22-5-24 की रात्रि में मीठी बेरी टी स्टेट में हुई गोकशी की घटना में थे शामिल।

आज भी गोकशी करने के इरादे से आए थे पुलिस पार्टी द्वारा घेरे जाने पर पुलिस पर किया गया फायर।

टेंपो चालक बदमाश असलम को मय टेंपो के किया गया गिरफ्तार।

बदमाशो के कब्जे से (02) 315 बोर के तमंचे मय खोखा कारतूस, एक चापड ,एक चाकू बरामद हुआ है।

घायल बदमाशो को उपचार हेतु दून चिकित्सालय रैफर किया गया है

नाम पता अभियुक्तगण :
1. सुल्तान S/O मोहम्मद अनीस R/O , मोहल्ला पठानपूरा ,बिजनौर(घायल)

2. मोहम्मद फैसल S/O मोहम्मद असलम R/O नजीबाबाद जिला बिजनौर (घायल)*
*मुठभेड़ के दौरान उक्त दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है।

3. असलम पुत्र ज़हीर निवास कस्बा व थाना नहटोर जिला बिजनौर u.p.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button