देहरादून – कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड की तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पौड़ी से गणेश गोदियाल,टिहरी से जोत सिंह गुनसोला ओर अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि दो सीटों पर अभी नाम तय नहीं हो पाए हैं। अपनी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने देशभर की 43 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसी के साथ उत्तराखंड की तीन सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। प्रत्याशी घोषित होने पर तीनों नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जाता है।
कांग्रेस और बीजेपी तीन तीन सीटों पर कर चुकी है प्रत्याशियों का ऐलान
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं भाजपा भी तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है जिसमें टिहरी,पौड़ी और नैनीताल सीट शामिल है। जबकि हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किए हैं। वहीं आज कांग्रेस ने भी अपने दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पौड़ी लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, इससे पहले गणेश गोदयाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और श्रीनगर विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं।
जबकि अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी बनाए गए प्रदीप टम्टा 2009 में अल्मोड़ा सीट से सांसद चुने गए थे। उसके बाद वह राज्यसभा सांसद भी रहे हैं,अल्मोड़ा सीट पर भाजपा के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा में दिलचस्प मुकाबला हो सकता है। वही जोत सिंह गुनसोला मसूरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं।