Uttarakhand
देहरादून – लोकसभा चुनाव की नजदीकियों के बीच जहां एक तरफ बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटी हुई है । तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं ।
अब चुनावी माहौल के बीच पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि मनीष खंडूरी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे हैं । वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी साझा की है ।
गौरतलब है कि मनीष खंडूरी कांग्रेस से साल 2019 में पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं । लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर मनीष खंडूरी को पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा था । लेकिन क्योंकि अब मनीष कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं । इसलिए चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नही है ।