Uttarakhand
हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुँचेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या के मध्य आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया ।
सीएम धामी ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के साथ ही पूरे गढ़वाल और कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को अयोध्या पहुंचने में सहूलियत होगी। सभी रामभक्त वर्षों पुराने स्वप्न को सच होते देखने के लिए अयोध्या जा पाएंगे।