उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

Dehradun-  कल होगी IMA पासिंग आउट परेड , कुल 372 जेंटलमैन केडेट्स होंगे पासआउट

Uttarakhand 
देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) में कल पासिंग आउट परेड (POP) आयोजित होने जा रही है । जिसमें भारतीय और 12 मित्र देशों के कुल 372 जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी ) पास आउट हो कर सेना में अधिकारी बन जाएंगे ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  कल यानी 09 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में 343 भारतीय जीसी पासआउट होकर भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे । साथ ही 12 मित्र देशों के 29 जीसी  भी कल पासआउट हो कर अपने देश की सेना का हिस्सा बन जाएंगे ।
गौरतलब है कि कल पासआउट होने वाले 343 भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 जेंटलमैन केडेट्स उत्तर प्रदेश से हैं । जोकि सबसे अधिक है । इसके बाद दूसरे स्थान पर उत्तराखंड राज्य का नाम आता है । उत्तराखंड राज्य के 42 जेंटलमैन केडेट्स कल पासआउट होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button