Uttarakhand
देहरादून – पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है । इसी क्रम में अब प्रदेश की धामी सरकार ने खेल अवस्थापना के विकास पर मिलने वाली सब्सिडी को बढाने का फैसला लिया है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम धामी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए हर संभव काम किये जा रहे है। खेल अवस्थापना विकास पर जो सब्सिडी पूर्व में दी जा रही थी उसे बढ़ाया जाएगा । अब खेल सुविधा के विकास पर पहाड़ में 70 फीसदी, जबकि मैदान में 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी । जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा ।
जानकारी के लिए बता दे कि राज्य सरकार ने साल 2016 में निजी निवेशकों को खेल अवस्थापना के क्षेत्र से जोड़ने के लिए खेल अवस्थापना नीति लागू की थी। लेकिन इसका लाभ सही तरह से नही मिल पा रहा था। गौर हो कि पूर्व में खेल अवस्थापना में जो नीति लागू की गई थी वह बेहद जटिल थी । जिसकी वजह से अब इसमें संशोधन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसके निश्चित ही खेल व खिलाड़ियो के लिए यह कारगर साबित होगा।