उत्तराखंडबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड के सतत विकास के लक्ष्य में सहयोग करने वाले 17 संस्थाओं को दिया गया एसडीजी गोलकीपर अवॉर्ड

देहरादून – उत्तराखंड के सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करने वाली 17 संस्थाओं को इस साल एसडीजी गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दरअसल, देहरादून के एक निजी होटल में एसडीजी एचीवर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने 17 संस्थाओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लक्ष्य को पाने में इन संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।

दरअसल, यूएनडीपी ने देश के विकास के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है उनमें से उत्तराखंड ने सतत लक्ष्य को 2030 तक पाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए प्रदेश में अलग-अलग समितियों का भी गठन किया गया है जो इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कम कर रही है। और इन समितियों और संस्थाओ को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। वही, सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से सकारात्मक कंपटीशन खेलों में होती है उसे तरह से एसडीजी के सतत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हो रही है। प्रदेश के विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी लोगों को सम्मिलित रूप से प्रयास करने होंगे और सबको एक दिशा में चलना होगा।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का जो संकल्प है ‘आत्मनिर्भर भारत’ उन्ही से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड के सापने को साकार कर सकेंगे। उत्तराखंड राज्य में हर साल तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और हर साल किसी न किसी रूप में आपदा का सामना करते हैं। इसी क्रम में इस साल भी इस आपदा की वजह से काफी नुकसान हुआ है। लिहाजा, विकास के क्षेत्र में विकास के लक्षण को प्राप्त करने के लिए इकोलॉजिकल और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए काम करना होगा। क्योंकि, पर्यावरण और विकास एक दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे है।

सीएम ने कहा कि इसके अंदर लंबे समय तक बहुत सारी सरकारे रही हैं, उन्होंने अपने अपने स्तर पर तमाम प्रयास किए होंगे। लेकिन साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से सरकार ने काम करना शुरू किया है तब से यह सरकार गरीबों को समर्पित सरकार रही है। जो भी इस कार्यकाल के समय में योजनाएं शुरू की गई वह सभी योजनाएं गरीबों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनी। एक समय था जब कुछ लोगों और समूहों के लिए ही योजनाएं बनती थी लेकिन 9 सालों में जो योजनाएं बनी है वह उन लोगों के लिए बनी है जिनको वास्तव में इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

सीएम धामी ने कहा की प्रदेश सरकार भी राज्य के सतत विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले वर्षों में राज्य में सतत विकास के लिए बेहतर लक्ष्य हासिल किए हैं। जहां पहले राज्य 21वे नंबर पर था तो वहीं अब राज्य 9वे नंबर पर आ गया है। इसके लिए कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओर से दिए गए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूल में रखकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। लिहाजा, जब तक अच्छे व्यक्ति और अच्छी संस्थाएं नहीं होगी तब तक विकास की जो अवधारणा है वो हमसे दूर होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button