उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरसामाजिक
महंगाई का झटका : घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर फिर बढ़े दाम, यहां पढ़े
नई दिल्ली : आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है । दरअसल पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार) से तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ा दी है ।
ऐसे में संशोधित दरों के अनुसार, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,103 रुपये प्रति यूनिट हो गई है ।
गौरतलब है कि इस साल वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है । इससे पहले बीती 01 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।