Uttarakhand
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं लगाया जाएगा । दो पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन के बीच समय अन्तराल को न्यूनतम करने के लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब पीसीएस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाएगा । इसके तहत आगामी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा- 2023 को जुलाई 2023 में कराना प्रस्तावित किया गया है । वहीं शासन से प्राप्त होने वाले पीसीएस- 2023 के अधियाचन की प्रत्याशा में परीक्षा कलेण्डर वर्ष 2023 में इसे सम्मिलित किया गया है।
इसके साथ ही आगामी पीसीएस परीक्षा 2023 से परीक्षा पाठ्यक्रम को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न के अनुसार करते हुए आयोग द्वारा परीक्षा पाठ्यक्रम को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है और इसकी संस्तुति उत्तराखण्ड शासन को हाल ही में प्रेषित कर दी गई है। इस अनुमोदित परीक्षा पाठ्यक्रम पैटर्न से उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं को राज्य सिविल सेवा के साथ-साथ अखिल भारतीय सिविल सेवा की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।