उत्तराखंड : खाद्य मंत्री रेखा आर्य का बड़ा एक्शन , पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी किया सस्पेंड
Uttarakhand
देहरादून : प्रदेश की खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो की मंत्री रेखा आर्या ने आज राज्य सचिवालय में विभागीय अधिकारियों व प्रदेश के समस्त जिलों के राशन डीलरों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में राशन डीलरों ने अपने मानदेय, बिलिंग, भाड़ा, बायोमेट्रिक, डोर स्टेप डिलीवरी संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया । जिसके क्रम में खाद्य मंत्री ने उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
वहीं दूसरी तरफ बैठक में बड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा सभी जिलापूर्ति अधिकारियो को 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के लंबित बिलों का भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए । इसके अलावा बैठक में मंत्री ने एक वर्ष से अधिक समय से राशन नही लेने वाले लोगों को चिन्हित,कर नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए ।
इसके साथ ही विभागीय मंत्री ने सभी जिलापूर्ति अधिकारी 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के लंबित बिलों का भुगतान करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।