उत्तराखंडपर्यटनयूथ कार्नरसामाजिक
FRI देहरादून में गुलदार की धमक से हड़कंप, अगले कुछ दिनों तक पर्यटकों की FRI में NO ENTRY

Uttarakhand
देहरादून:- वन अनुसंधान संस्थान (FRI) परिसर देहरादून में एक बार फिर गुलदार की धमक से मचा हड़कंप,
बीते कुछ दिनों से FRI परिसर के अलग-अलग हिस्सों में देखा गया गुलदार,
किसी भी अनहोनी से बचने एवं आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए FRI के कुलसचिव ने जारी किया सर्कुलर,
इस सर्कुलर के तहत 29 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक FRI के द्वार आगंतुकों के लिए बंद रखे जाएंगे ,
वहीं दूसरी तरफ गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से एफआरआई परिसर में दो अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगा दिए गए हैं ।